Kolkata Lady Docoter Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर (KolKata Tranee Doctor) के साथ दुष्कर्म के बाद जान ले लेने की वारदात के बाद छात्र संगठनों (Students Organisations) के प्रोटेस्ट मार्च के बाद बीजेपी (BJP) ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद (Bengal Bandh) बुलाया है. बंगाल बंद के दौरान कई जिलों में पुलिस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हुई है. कई नेताओं-वर्कर्स को हिरासत में लिया गया है. वहीं बंगाल बंद पर सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सवाल पूछा है कि CBI को इस केस की जांच सौंपे 16 दिन बीत गए हैं. लेकिन न्याय कहां है. इन्हीं सबके बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का भी बड़ा बयान आया है. बीजेपी पर वार करते हुए उन्होंने योगी सरकार (Yogi Government) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लपेटे में लिया है.
#BengalBandh #NabannaAbhijanProtest #TejashwiYadav #BJPBengalBandh #NabannaRally #NabannaProtest #NabannaMarch #NabannaAbhijanToday #KolkataNews #KolkataDoctormurdercase #KolkataDoctormurdernews #NabannaProtestlive #MamataBanerjee #MamataBanerjeeonBengalBandh #BengalBandhTejashwiYadav
~PR.87~ED.104~GR.124~HT.96~